आल इंडिया ट्रेड यूनियन के 100 वी वर्ष गाठ पर सेमिनार सभी ट्रेड यूनियन आए एक मंच पर ।

देश भर में मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन कर उनका हक और अधिकार दिलाने वाली आल इंडिया ट्रेड यूनियन कौंग्रेस का 100 वर्ष गाठ पर एक सेमिनार कर सदस्यों ने लिया संकल्प ।

इंटक और तामाम ट्रेड यूनियन एक मंच पर जमशेदपुर में आल इंडिया ट्रेंड यूनियन के 100 वी वर्ष गाठ पर एकजुट हुए जहा सभी ट्रेड यूनियन के नेता गण एक संकल्प ले देश भर में वर्तमान में चल रही बेरोजगारी की समस्या और कंपनियों की मनमानी के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया गया । जहा इंटक के जिला महामंत्री अम्बुज ठाकुर ने बताया कैसे पहले के दशकों में मजदूरों का शोषण होता रहा है और इंटक ने लड़ाई लड़ कानून ला मजदूरों को शोषित होने से बचाया और अब मौजूदा सरकार मजदूर विरोधी कार्यो को अंजाम दे रही है जिससे मजबूती के लड़ाई लड़ी जाएगी ।