पटाखा दुकानों में छापा अवैद्य भंडारण मिलने पर दुकान में लगा ताला
1 min read
लक्ष्मी पूजा को देखते हुए sdo ने शहर के नामचीन पटाखा बिक्रेताओं के दुकान एवम गोपर किया रेड । लाइसेंस और भंडारण की जांच की प्रक्रिया मगर पटाखा मालिक फरार होने में हुए सफल ..जमशेदपुर का बड़ा व्यसायिक क्षेत्र जुगसलाई जहा पटाखा दुकान सड़को पर आपको आम नजर आएंगे मगर क्या इन पटाखा दुकानों का भंडारण मानक और लाइसेंस सही है इस बिषय पर फिलहाल इस रेड के बाद प्रश्न चिन्ह लग चुका है । अक्सर दीपावली के नजदीक आते ही अखबारों और tv चैनलों में लिखा जाता रहा है जुगसलाई बारूद के ढेर पर मगर होता क्या है मगर इस बार जमशेदपुर में नए आए sdo ने जांच की करवाई कर इस विषय को सुर्खियों में ला दिए है । अचानक पटाखा दुकानों पुलिस की सरगर्मी में पटाखा बिक्रेताओं में हड़कंप मचा दिया है जहा अनुमंडल अधिकारी जुगसलाई के लगभग दुकानों में लाइसेंस और भंडारण मानक तथा रियासी क्षेत्रो में पटाखा दुकानों का होने का सरकारी आदेश की जांच करनी सुरु की तो पटाखा मालिक फरार मिले जहा sdo ने साफ तौर पर कहा जांच होगी ताभि इस तरह का पटाखा बिक सकेगा । वही कई दुकानों को अत्यधिक भंडारण के आरोप में शील किया जहा उनका लाइन्सेस और अन्य कागजात प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, पुलिस उपाधिक्षक विधि-व्यावस्था आलोक रंजन और जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
