पानी के लिए BJP नेता संग क्षेत्र वासियों ने निकाला तीर-धनुष
1 min read
मूलभूत सुविधा के लिए जमशेपुर कुमरूम बस्ती में लोगो ने उठाया हथियार । कहा स्थानीय विधायक फेल है दिया चेतवानी कहा एक सप्ताह में पानी की समस्या क्षेत्र में समाधान नही होती है तो होगा सड़क पर आंदोलन ।

मनुष्य जीवन का अमृत पानी की समस्या को लेकर कुमरूम बस्ती में उबाल । bjp नेता विकाश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगो ने तीर धनुष ,लाठी ,डंडा जल निगम कार्यालय मानगो पर जा किया प्रदर्शन । लोगो का क्रोध देख वहां के अधिकारी ,पदाधिकारी फरार रहे । ज्ञात हो कि यह समस्या नई नही बल्कि पहले भी पानी की समस्या क्षेत्र में विधमान थी कभी पानी नालों में आता था तो कभी कुछ कारणों से पानी बंद रहता था मगर फोन कॉल और विनती पर समस्या का समाधान होता रहा है मगर एक सप्ताह से पानी के नही आने पर क्षेत्र के लोग क्रोधित हो उठे और तीर धनुष ,लाठी,डंडा ले कार्यालय पहुचे जहा अधिकारी फरार रहे मगर मोर्चा के नेतृत्व कर्ता विकाश सिंह खुला चेतावनी देते हुए कहा क्षेत्र में पानी एक सप्ताह में किसी कीमत पर चाहिए वरना यह आंदोलन सड़को पर होगा । वही क्षेत्र के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा फेल है जन प्रतिनिधि जनता के सुख सुविधाओं से इन्हें कोई मतलब नही ।