April 20, 2024

NEWS TEL

NEWS

सब्जी विक्रेताओं का स्थान छीना, दुलाल ने रैली निकाल किया विरोध


जमशेदपुरः किसी भी व्यपार का मुख्य विषय बाजार होता है। यह बाजार न मिले तो विक्रेताओं को तो परेशानी होगी ही। यही कारण है कि विक्रेताओं ने बाजार की लड़ाई शुरू कर दी है। आज जमशेदपुर में किसानों और हरी सब्जी बिक्रेताओ के साथ पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने शहर में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि साकची जंगली बाजार में दबंगों का कब्जा है, जिससे मुक्त कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी विक्रेता जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष सब्जी बेचेंगे।
जमशेदपुर में सब्जी की खपत का मुख्य स्रोत पटमदा, हाता, हल्दी पोखर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र है, जो वर्षों से सब्जी उगा कर जमशेदपुर के साकची बाजार जंगली बाजार में बेचते आ रहे हैं, जहां आज वे हाशिए पर हैं। उन्हें वहां सब्जी बेचेने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में वे बाहर सब्जी बेचने को मजबूर हैं। पूर्व् मंत्री दुलाल भुइयां ने उनकी लड़ाई की शुरूआत की है और इस क्रम में आज किसानों और सब्जी विक्रेताओं के साथ शहर की सडकों पर बड़ी रैली निकाली। उन्हें उनका स्थान दिलाने की मांग को लेकर वे एसडीओ कार्यालय पहुंचे जहां एक आम सभा भी किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कई वर्ष पहले जंगली मार्केट का एरिया सुनिश्चित किया गया था मगर आज वहां आलू और प्याज लोकल विक्रेताओं का कब्जा हो चला है। उन्होंने उस स्थान को मुक्त कराकर किसानों को देने की मांग की। दुलाल भुइयां ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में किसान सरकारी बाबुओं के घरों और दफ्तरों के पास जा कर सब्जी बेचने का काम करेंगे।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.