लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिलने पर प्रदेश राजद निराश

राँची: लंबे समय से अपने जमानत के लिए इंतजाररत चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को इस बार भी झारखंड हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी है। लालू प्रसाद यादव की जमानत के तकरीबन सभी सुनवाई में उनके समर्थक आशा भरी निगाहों से हाईकोर्ट की ओर देखते हैं लेकिन इस बार भी लालू प्रसाद के समर्थक और राजद कार्यकर्ताओं को निराशा ही हाथ लगी।
लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका की सुनवाई में पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और राजद नेता सुरेंद्र यादव के अलावा अन्य नेताओं को इस बार भी लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार के आवास से निराश और खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान उन्होंने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए 2 महीने बाद जमानत मिलने की उम्मीद जताई है।