शिक्षक संघ ने की डीएसई से मुलाकात

जमशेदपुरः अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज जिला शिक्षा अधीक्षक से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा और शिक्षक से संबंधित समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बातों को सुनने के बाद संबंधित समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सुनिल कुमार, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, महासचिव सरोज कुमार लेंका, पूर्व अध्यक्ष शिव नंदन सिंह, संजय केशरी, मधुसुदन प्रसाद, राजेश मिश्रा, बासेत मार्डी, सुधांशु शेखर बेरा, सुब्रतो मल्लिक एवं प्रेस प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह शामिल थे।