28 नेत्र रोगियों का हुई सर्जरी
1 min read
जमशेदपुर
बागबेडा महानगर विकास समिति और राकेश्वर पांडेय समाज कल्याण समिति की ओर से पिछले दिनों आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित 28 नेत्र रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से ब्रह्मानंद अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया। इसके बाद सभी के बीच चश्मा का वितरण कर उन्हें वापस कैंप स्थल पर लाया गया, जहां से वे अपने-अपने घर चले गए। गौरतलब है कि 6 फरवरी को 123 लोग का निशुल्क जांच किया गया था और मोतियाबिंद के 30 पेसेंट मिले थे । इनमें से 28 लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से ब्रह्मानंद हॉस्पिटल ले जाया गया। इस कार्यक्रम में दिलीप मिश्रा, विनायक कुमार, कार्तिक कुमार, मिठु झा, गौरव कुमार, विक्की तिवारी, मनोज तिवारी, रीटा शर्मा, अनीता मिश्रा आदि का सहयोग रहा।