रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की प्रेस वार्ता
1 min read
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची और राष्ट्रीय कृत बैंक के साथ-साथ नाबार्ड के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है कि 8 से 12 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह के क्रम में ग्राहकों को जागरूक बनाया जाएगा इसमें यह बताया जाएगा कि ऋण लेना और उसे समय पर ऋण वापसी करने के साथ-साथ इसके क्या फायदे हैं,वर्ष 2016 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा है। इसी परिपेक्ष में वित्तीय साक्षरता सप्ताह की शुरुआत की गई है
इस मौके पर इंडियन बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक के अधिकारियों के साथ साथ नाबार्ड के जी एम एस के पाढ़ी ने बताया वर्तमान में वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता भी चलाया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य मकसद बैंकों के द्वारा दिए जा रहे ऋण की जानकारी देना । इस अभियान के माध्यम से बैंकों की भूमिका काफी बढ़ जाती है शहर से गांव तक पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कृत बैंकों का जाल बिछा है और बैंकों में अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता से जोड़ा जा रहा है।