समस्या आपकी समाधान हमारा : लोहरा
जमशेदपुर : बारीडीह बस्ती अन्तर्गत बागुन नगर तिलक पथ का दौरा कर बिजली की समस्याओ को जानने का प्रयास किए। विगत 2 दिनों पहले तिलक पथ क्षेत्र से आए हुए बस्ती के लोगो ने हमे विद्युत संबंधित समस्याओ से एक माँग पत्र सौंपा था उन्ही समस्याओ को लेकर एसडीओ ऑफिस के कर्मचारी सुरेन्दर प्रसाद को समस्याओ से संबंधित पत्र सौंपे और उचित समाधान हेतु वार्ता किए।