ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड का शुरू हुआ विरोध

जमशेदपुर
जमशेदपुर में 1 मार्च से ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करने के जिला प्रशासन के आदेश का जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति विरोध कर रहा है। समिति ने आज उपायुक्त को एक मांगपत्र देकर अपना विरोध जताया है।
समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि हमने कोरोना काल में सरकार औऱ जिला प्रशासन से अपनी समस्या दूर करने के साथ ही राशन औऱ 10 हजार रुपए की सहायता देने की मांग की थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब प्रशासन ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में है। ऐसे में वे लोग इस आदेश का विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार उनकी पुरानी मांगों को पूरा करे, फिर हम विचार करेंगे कि ऑटो चालक ड्रेस पहनेंगे या नहीं