आम बगान मैदान में लगने लगा मंगलाहाट

जमशेदपुर
साकची मंगलाहाट दुकानदारों का चल रहा विवाद आज समाप्त हो गया। आज से सभी दुकानदारों ने आम बगान मैदान में दुकान लगाना शुरू कर दिया। मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन ने इसकी सराहना की और कहा कि यहां पार्किंग की भी कोई परेशानी नहीं है।
मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन के अध्यक्ष मो. जावेद ने कहा कि यहां दुकान लगाने की व्यवस्था कर जिला प्रशासन ने बेहतर काम किया है, इसके लिए वे जिला प्रशासन और उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी के आभारी हैं। गौरतलब है कि कई दशकों से मंगलाहाट बाजार साकची बाजार के अंदर लगता चला आ रहा था। इसे वहां से हटाने के आदेश के खिलाफ भी जमकर हंगामा हुआ और इसे लेकर दुकानदारों ने विरोध भी जताया था। दुकानदार आमबगान मैदान में व्यवस्था करने के बाद वहां शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद आज से वहां दुकान लगना शुरू हो गई।