निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनसीपी ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुरः
जमशेदपुर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवन पांडेय ने मोर्चा खोल दिया है। स्कूलों में छात्रों के मासिक शुल्क नही जमा करने पर परीक्षा में नहीं बैठने देने के आदेश से परेशान पवन पांडेय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोगों की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने कहा कि अभिभावक फीस देने से इंकार नहीं कर रहे हैं, समय की मांग कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग कर रहे हैं कि अभिभावकों को समय दिया जाए और बच्चों को परीक्षा में शामिल होनो से न रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों की मनमानी नहीं रूकती है तो वे लोग आंदोलन करेंगे।