मनोरंजन के साथ शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए फुटबॉल खेलना एक बेहतर जरिया : अब्दुल रशीद
राँची: मनोरंजन के साथ शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए फुटबॉल खेलना एक बेहतर जरिया है। रांची के एक ऐसे शख्स हैं जो कोरोना काल में फिट रहने के लिए हर दिन फुटबॉल खेल कर जमकर पसीना बहाते हैं। साथ ही लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने घर की छत पर लाखों रुपए खर्च करके डमी फुटबॉल बना दिया है। कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन की परिस्थितियों को यादगार पल बनाने के लिए रांची जिले के कोकदारो ग्राम निवासी अब्दुल रशीद ने एक नायाब तरीका अपनाया है। फुटबॉल प्रेमी होने के नाते अब्दुल रशीद ने खुद को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन सुबह शाम फुटबॉल खेल कर अपने आप को स्वास्थ्य रखा है। साथ ही खाली पड़े समय में अब्दुल रशीद में अपने हाथों से घर की छत पर लाखों रुपए खर्च करके एक विशालकाय फुटबॉल के स्वरूप को बना डाला है,जो चर्चा का विषय बन गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अब्दुल रशीद नई पीढ़ी से भी खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील करते हैं। वे कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण बच्चे पढ़ाई लिखाई के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा खाली पड़े समय में वे शारीरिक मेहनत करें और फिट रहें।फुटबॉल के प्रति अब्दुल रशीद की दीवानगी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। अब्दुल को जानने वाले और साथ रहने वाले बताते हैं कि लंबे समय के संघर्ष ने उन्हें एक पहचान दिलाई है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। गांव में रहते हुए अब्दुल रशीद जैसे शख्स इस महत्वपूर्ण विषय के प्रति जन जागरूकता लाने का नेक काम कर रहे हैं।