मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 15 करोड़ 27 लाख के विकास योजनाओं का शिलान्यास
जमशेदपुर : झारखंड राज्य में कोरोना काल के कारण धीमी पड़ी विकास योजनाओं की रथ में रफ्तार पकड़ाते हुए 15 करोड़ 27 लाख का विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं का धरातल पर उतारना जरूरी है। राज्य के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक एवम मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो को विधायक निधि और नगर विकास विभाग के 15 करोड़ 27 लाख रुपए के विकास योजनाओं का सौगात दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विधायक निधि से 74 और मानगो नगर निगम के लिए 41 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 4 करोड़ योजना और बाकी मानगो नगर निगम की योजना का शिलान्यास किया गया है. इससे क्षेत्र के विकास की गति को बल मिलेगा. इससे पूर्व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कई लाभकारी योजनाओं की आधारशिला रखी थी। जो बहुत जरूरी है।