झारखंड सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
1 min readराँची: राज्य सरकार के निर्देशानुसार रांची सहित राज्य भर में पहली बार शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। सब्जी-फल आदि की फुटपाथ की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानों को इससे रियायत दी गई है। इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि आपात स्थिति और जायज कारण बताकर घर से निकल सकते हैं। उसका भी प्रूफ दिखाना होगा।वही संपूर्ण में लॉकडाउन को देखते हुए आज राजधानी रांची का मुख्य चौराहा अल्बर्ट एक्का चौक में सिटी एसपी सौरभ कुमार दल बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने पहुंचे, इस दौरान अनावश्यक रूप से चल रही गाड़ियों से रोककर पूछताछ की गई। साथ ही प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस दौरान रांची एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता भी मौजूद रहे।