राष्ट्रीय युवा शक्ति सहित कई सामाजिक संगठनों ने दीप जलाकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, शहीद की पत्नी रही मौजूद

राँची: 14 फरवरी, आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा घाटी में सीआरपीएफ के 43 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इसको लेकर आज अल्बर्ट एक्का चौक में राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों सहित कई सामाजिक संगठनों ने दीप जलाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा रखते हुए उपवास भी रखा।
इस दौरान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए गुमला कि सीआरपीएफ जवान विजय सोरेंग की पत्नी सुनीता उरांव भी मौजूद रही, इस दौरान सुनीता उरांव ने सरकारी सुविधा ना मिलने का दर्द बयां किया। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अन्य संगठन के लोगों ने देशवासियों से पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को ना भूलने की अपील किया। साथ ही आज इसको लेकर हजारों दीप जलाकर शहीद जवानों को नमन भी किया गया।