उत्पाद विभाग ने उलीडीह में की छापेमारी, 300 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

जमशेदपुर
जमशेदपुर एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज सहायक उत्पाद आयुक्त अरूण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उलीडीह थाना अंतर्गत गडरूबासा में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब के गोदाम का उद्भेदन किया गया।

इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से महुआ शराब भरा हुआ 10 रबड़ ट्यूब सहित कुल 300 लीटर शराब जब्त किया। मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जन्म सिंह उगुरसुंडी है। हालांकि मुख्य संचालक फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।