स्थायीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने डीसी के जरिए पीएम को भेजा मांगपत्र

जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं ने अपनी मांगों को लेकर आज जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजकर स्थाई करण की मांग की है।
गौरतलब हो कि देश भर में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है और इस नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहियाओं को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में पूर्व से अस्थाई तौर पर कार्य कर रहीं इन सेविकाओं और सहियाओं पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। झारखंड राज्य में भी ये शिक्षा नीति वर्तमान में लागू नही हुई है, लेकिन आगे चलकर ये लागू हो सकता है। सेविका इंदुरानी ने कहा कि पूर्व से ही वे सभी अपने स्थायीकरण और सरकारी कर्मचारी घोषित किये जाने की मांग पर आंदोलनरत हैं, लेकिन अब आलम ये है कि इनकी अस्थाई नौकरी पर भी आफत आ गई है। देश के प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपते हुए इन्होंने शिक्षा नीति में सुधार और इन्हें इसके अंतर्गत शामिल किए जाने की मांग उठाई है।