लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए स्थानीयों लोगों ने किया जमकर हंगामा
राँची: रांची के धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के विरोध करते हुए स्थानीयों ने जमकर हंगामा किया साथ ही स्थानीय ने प्रशासन पर लाठी बाजी करने और महिलाओं के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगाते हुए जम कर बवाल काटा , लगभग 4 घंटे स्थाई औऱ प्रशासन के बीच चली तना तनी में बाद सिट्यूएशन पर काबू पाया गया, मौके पर घटना की जानकारी देने से प्रशासनिक महकमे बचते रहे वही स्थानीय लोगो ने कहा की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम प्रशासन के बल पर किया जा रहा जबकि मित्र मंडल मैदान में हो रही इस प्रोजेक्ट का हम विरोध करते है और आखिरी दम तक करते रहेंगे। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान में लगातार विरोध हो रहा है। स्थानीय की माने तो मैदान खत्म हो जाने से आस पास जीवन गुजार बसर करने वाले लोगो की जीवन पूरी तरह खराब हो जाएगी।