आईएमए ने चिकित्सकों के साथ हर दिन बढ़ती अपराधिक हमलों को लेकर मनाया विरोध दिवस, सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन बिल की कि मांग
राँची : भारतीय चिकित्सक संघ के मुख्यालय तथा इसकी झारखंड इकाई एवं महिला चिकित्सकों की शाखा साथ में अन्य संगठन की विभिन्न शाखाओं के संयुक्त आवाहन के आलोक में चिकित्सकों के साथ हर दिन बढ़ती अपराधिक हमलों के खिलाफ आज विरोध दिवस मनाया गया। जीवन बचाने वालों के जीवन बचाओ नारे के साथ आज आई एम ए में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें आईएमए के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सभी मौजूद थे, वहीं चिकित्सकों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार से अपने लिए जेड प्लस सिक्योरिटी नहीं मांगते हैं उनकी मांग केवल इतनी सी है कि देश और राज्य में चिकित्सकों पर होने वाले हम लोग को ध्यान में रखते हुए कानून लाया जाए और सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को पारित किया जाए साथ ही चिकित्सकों ने हरियाणा मॉडल के आधार पर मांग किया की ऐसी निजी अस्पताल एवं छोटे क्लीनिक जहां 50 बेड है और एक ही चिकित्सक कार्यरत है वैसे अस्पतालों को वंचित किया जाए। वहीं डॉक्टरों का यह भी कहना था कि एलोपैथिक दवाइयां के संबंध एवं जीवन रक्षक कोरोनावायरस में अपमानजनक बात या वक्तव्य के खिलाफ कारवाई की जाए, इन सभी मुद्दों को लेकर आई एम ए रांची में आज विरोध दिवस मनाया गया।