पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर
राँची: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। दरअसल कीमतों में इजाफा को लेकर पेट्रोल पंप के समक्ष कांग्रेस के प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है ।इसी क्रम में बरियातू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के वित्त मंत्री पहुंचे और विरोध दर्ज की पेट्रोल डीजल में लगातार हो रहे मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने बरियातू में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया और हाथों में तख्ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।