10वीं – 12 वीं की परीक्षा रद्द, सीएम ने दी ट्विटर के जरिए जानकारी
राँची : सीबीएसई आईसीएसई और विभिन्न राज्य बोर्ड के 10वीं 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वही राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से इसे लेकर एक निर्देश भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली इन परीक्षाओं को लेकर 4 मई से 21 मई तक परीक्षा आयोजन की तिथि तय की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया गया था और अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर दी गई है। इंटरनल असेसमेंट के जरिए सीबीएसई की तर्ज पर इन परीक्षाओं का परीक्षा फल भी प्रकाशित किया जाएगा। फिलहाल शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट को लेकर मंथन जारी है। जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द होने को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। इन दोनों परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद शिक्षा सचिव, मुख्य सचिव के अलावे राज्य के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक कर इस पर निर्णय लिया है और ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षाएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रोक दी गई थी। सरकार के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया था। इस सत्र में मैट्रिक में
4 .32 लाख परीक्षार्थी है। जबकि इंटरमीडिएट में 3.31 लाख परीक्षार्थी परीक्षा के इंतजार में थे। कुल 7.5 लाख परीक्षार्थी इस वर्ष के सत्र में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले थे। इस फैसले के बाद झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है तो वहीं परीक्षार्थियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।