नाई समाज को नउवा कहने पर बन्ना गुप्ता पर भड़के भाजपा नेता
जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह प्रतिष्ठित नाई समाज को नवुआ कहने पर मंत्री बन्ना गुप्ता की कड़ी निंदा की। सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय ने प्रतिष्ठित नाई समाज को नउवा कह कर अपमानित करने का कार्य किया। सत्ता के नशे में मगरूर हुए मंत्री महोदय को यह नहीं मालूम की जन्म से लेकर मरण तक इस समाज की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण रहती है यह समाज मेहनतकश समाज है मेहनत करके या समाज अपने परिवार की जीवन यापन कर इज्जत की रोटी खाता है इसे माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने नउवा कहकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं मंत्री महोदय को समाज के लोगों से माफी मांगना चाहिए। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि वें नाई समाज के लोगों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे।