सीएफई एकेडेमी देगी मुफ्त शिक्षा
जमशेदपुर/ आदित्यपुर:– इस कोरोनाकाल में एक तरफ जहाँ शिक्षा जगत में फीस देने को लेकर अभिभावक और स्कूल के बीच खींचातानी की स्थिति बनी हुई है वही शहर की सीएफई एकेडमी ने कोरोना से प्रभावित छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है। बता दें कि वैसे बच्चे जिनके अभिभावक (माता या पिता) की कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई है उन्हें बारहवीं तक सीएफई मुफ्त शिक्षा देगी। संस्थान के संचालक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पहले आर्थिक आधार पर फीस में छूट दी जाती थी लेकिन अब इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि किसी भी बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो और उन्हें आने वाले भविष्य में इस बात का पछतावा ना हो कि उनकी पढ़ाई नही हो सकी जिसके वजह उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही है। यह संस्था आदित्यपुर , सिदगोड़ा और गम्हरिया में भी चलाया जाता है। छात्र अपने सुविधानुसार स्टडी सेंटर का चुनाव कर सकते है। जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 9334981733 है।