यास तूफान का कहर, लगातार हो रही बारिश से गिरा घर का दीवार, दबने से पिता पुत्र की हुई मौत
1 min readराँची: यास साइक्लोन की वजह से राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश से रांची में बड़ी घटना सामने आई है रांची के धुर्वा क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित बांग्ला स्कूल के पास एक घर की दीवार गिर गई, जिससे कमरे में सोए हुए दो लोग जिनमें एक बच्चा और एक व्यक्ति दोनों दब गए, और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक बाप-बेटे थे, पिता का नाम शंकर पांडे था जबकि एक साल के बच्चे का नाम ऋषभ पांडे था। पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची हुई है और दोनों शवों को बाहर निकल रिम्स के लिए भेज दिया।

वही घटना की जानकारी मिलते ही रांची की मेयर आशा लकड़ा भी घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की , वही मेयर आशा लकड़ा ने कहा की फिलहाल परिजनों को 10 हजार रुपये दिए गए है साथ आपदा प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 4 लाख देने बात कही है!