तेजस्वी यादव का जन्मदिन जमशेदपुर में पार्टी कार्यकर्तओं ने केक काट कर मनाया ।
1 min read
RJD के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन जमशेदपुर में पार्टी कार्यकर्तओं ने केक काट कर मनाया । कहाँ आज जन्मदिन का केक काट कर खुशी मनाए कल मुख्यमंत्री पद का कटेगा केक ।

बिहार के चुनावी महाभारत में पांच पार्टियों के गठबंधन के मुखिया तेजस्वी यादव के जीत की उम्मीद जितनी प्रबल बताई जा रही है उतनी आज उनका 31 वा जन्मदिन की खुशी मजबूती से मनाया गया । जहा पार्टी के पुराने नेता राधे यादव और सक्रिय नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने केक काट खुशी मनाया । वही पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा पार्टी बिहार के चुनाव में जीत हासिल कर रही है यह तय है इस कारण आज हमारे नेता का जन्मदिन बहुत खास हो जाता है ।