शहीद पत्रकारों के आश्रितों से मिले प्रदेश प्रभारी और महासचिव
1 min read
जमशेदपुरः आल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय सरायकेला और जमशेदपुर में शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित से मिलें. बताते चले कि ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया पिछले 5 दिनों से अलग-अलग जिलों में जाकर कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकार साथियों के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर आश्रित को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी भी दे रहें हैं. इसी क्रम में भाटिया सरायकेला के वरिष्ठ शहीद पत्रकार विनोद शरण के आदित्यपुर और जमशेदपुर के युवा शहीद पत्रकार पंकज प्रसाद के आवास गए. प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने परिजनों से संवेदना प्रकट करते हुए आश्रितों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी भी दी और भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया.