कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी की बैठक
1 min readजमशेदपुर: कार्यालय मानगो नगर निगम में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी के बैठक का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत एजेंसी फूरिडा एवं सहयोगिनी /सृष्टि के कर्मियों को आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघर लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया , बताया गया कि आश्रय गृह में रहने वाले सभी शहरी बेघर लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाए एवं बताया गया कि जितने लोग अब तक कोविड-19 का वैक्सीन ले चुके हैं उनका डाटा कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए और जो नहीं लिए हैं या वैक्सीन लेने हेतु किसी तरह का दस्तावेज की समस्या हो रही हो तो उस स्थिति में इसकी सूचना लिखित रूप से कार्यालय को दें। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर निगम क्षेत्र में आश्रय गृह के प्रचार प्रसार हेतु चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाया जाए एवं लोगों को आश्रय गृह के बारे में जानकारी दी जाए।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को प्रतिदिन रेस्क्यू कर आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यरत दोनों एजेंसी को शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । पदाधिकारी ने कहा दाएगूटू एवं कुमरूम बस्ती दोनों आश्रय गृहों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की समुचित व्यवस्था हमेशा यथावत रखने का निर्देश दिया ताकि कोविड-19 के संक्रमण होने से आश्रय गृह में लोगों में रहने वाले शहरी बेघरों को बचाया जा सके। इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार , नंदू कुमार तथा फूरिडा के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश सिंह एवं सृष्टि के प्रतिनिधि अहमद अंसारी तथा सेंटर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे।