आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन, झारखंड में रहेगा गरीबों के नाम : अभय कुमार
राँची : झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने निर्णय लिया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 74 वें जन्मदिन को गरीबों के नाम समर्पित किया जाएगा। जहां हर जिला , प्रखंड और पंचायत में लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा। जहां कोरोना के नियमों का पालन करते हुए, सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी कार्यक्रम किये जाएंगे। गौरतलब है कि 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है और इस जन्मदिन पर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा धूमधाम से लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया जाता रहा है लेकिन चल रहे कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीबों की सेवा में यह जन्मदिन को मनाया जाना है।