ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सरकार से लगाई गुहार
राँची: कोरोना का कहर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगा है। बात करें झारखंड की राजधानी रांची से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की तो यहाँ अचानक से पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे हैं और साथ ही मृत्यु दर भी बढ़ गई है। गांवो तक कोरोना पहुंचने के बाद सरकार की नींद उड़ गई है क्योंकि गांव में स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे हैं। शहरों में इतनी सुविधाएं होने के बावजूद जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब कोरोना संक्रमण अपने पिक पर होगा तो क्या मंजर ढाहेगा।

इसको लेकर गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ राजनीतिक दलों ने भी सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया है। उन्होंने कहा है कि गांव में आज भी हाट बाजार में भीड़ देखी जा सकती है लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं के बराबर कर रहे हैं और जांच में भी लोग अपना दिलचस्पी नहीं दिखाते, इसलिए सरकार को चाहिए कि इस ओर ध्यान देते हुए गांव में हो रही भयावह स्थिति को रोकने के लिए समुचित कदम उठाए।