मंगलाहाट को आम बगान में शिफ्ट करने की तैयारी, चिन्हित वेंडिंग जोन की हुई साफ सफाई
1 min read
जमशेदपुर
साकची मंगलाहाट में दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने दिया जा रहा है औऱ दुकानदार हैं कि अपनी मांगों पर अड़े हैं। नका कहना है कि जब तक वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया जाता, तब तक वे आम बगान मैदान में अपनी दुकानें नहीं लगाएंगे। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। आज जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे चिन्हित वेंडिंग स्थल का निरीक्षण किया। आज उस स्थान की साफ सफाई कराई गई। इसके बाद सभी दुकानदारों को जगह आवंटित कर दिया जाएगा।

बता दें कि साकची बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को लंबे समय से हटाने की कवायद की जा रही थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरती तो दुकानदार भागकर मंत्री बन्ना गुप्ता के पास पहुंच गए, लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी शुरू की औऱ वहां जाने से पहले वेंडिंग जोन तैयार करने की मांग की। इसे देखते हुए आज चिन्हित वेंडिंग जोन की साफ सफाई करायी गई। यहां जगह चिन्हित कर लॉटरी के जरिए दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा। यहां शौचालय और साफ-सफाई के लिए डस्टबीन भी रखा जाएगा। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा कि जो वेंडिंग जोन चिन्हित किया गया है, उसकी आज सफाई की जा रही है। दुकानदारों की सूची बनायी गई है औऱ उन्हें बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जगह बचेगा तो नए दुकानदारों को भी मौका दिया जाएगा। प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही उन्हें बसाया जाएगा। विशेष पदाधिकारी ने ठेले वालों से अपील की कि जो जगह उन्हें आवंटित की जा रही है, वे उसी जगह लगाएं, ताकि अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि अपनी जगह दूसरों को देकर खुद दूसरी जगह दुकान या ठेला लगाते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।