20 फरवरी को कांग्रेस हजारीबाग में करेगी ट्रैक्टर रैली, ऐतिहासिक रैली होने का कांग्रेस ने किया दावा

राँची: प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस के तीन प्रवक्ताओं ने सयुंक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। सबसे पहले कृषि कानूनों के खिलाफ में आगामी 20 फरवरी को झारखंड के हज़ारीबाग़ में ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता हजारीबाग के दौरे पर है। साथ ही तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के मुताबिक यह आयोजन सबसे बड़ा आयोजन के तौर पर निकल कर आयेगा।
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया, प्रदेश प्रवक्ता किशोर सहदेव ने सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनावई उन्होंने कहा कि जो निश्चय पत्र में जो जनता से वादे किए गए उन वादों को एक एक कर पूरा किया जा रहा ।