नौनिहालों के लिए महिला विकास मंच आगे आया
1 min readजमशेदपुर: कई नौनिहाल अभाव के चलते अपनी किस्मत नहीं लिख पाते, हालांकि आसमान छूने का हौसला उनका भी होता है ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद के लिए महिला विकास मंच के हाथ बढ़े हैं। एक तरफ शिक्षण संस्थानों में फीस और स्टेशनरी के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है वहीं कुछ हाथ अभाव में पल रहे बच्चों के लिए उठे हैं। बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ निकली मंच की एक टोली ने अब बच्चों की पढ़ाई के लिए भी हाथ बढ़ाए हैं। इस अभियान के तहत युवाओं का एक दल बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश देना है। यह संस्था अभाव में पल रहे बच्चों के बेहतर कल के लिए कार्य कर रही है। टीम द्वारा बस्तियों में पाठ्य सामग्री पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क वितरित की जायेगी।महिला विकास मंच की अध्यक्ष निशात खातून ने बताया के हमारे मंच के सदस्य नेहा, जावेद जमाल , आयेशा बकश,संदीप चौधरी, सुप्रिया चौधरी आदि बहुत अच्छा कार्य कर रहे है।|