April 19, 2024

NEWS TEL

NEWS

झारखण्ड में लॉकडाउन पर सरकार के फैसले अजीबोगरीब :-अप्पू तिवारी

जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वैश्विक महामारी और बढ़ते कोरोना के प्रभाव पर सरकार के हर फैसले पर आजसू पार्टी ने सहमति जताई है,लेकिन सरकार के अजीबोगरीब फैसले यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सरकार नौंटकी का नया अध्याय लिख रहा है या गरीब जनता के साथ खिलवाड़ ,एक तरफ दारू दुकान खुले तो दूसरी तरफ किताब दुकान बंद दूसरी तरफ होटल और मिठाई की बड़ी बड़ी दुकाने खुलेंगे परन्तु ठेले खमोचे वाले के पेट पर तालाबन्दी लगेगी ,ऐसे ऐसे हुक्मरानों से झारखण्ड के विकास की कल्पना असम्भव है इससे पूर्व सर्वदलीय बैठक में आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो जी ने सुझाव दिया था कि सरकार को कड़े फैसले लेने चाहिए और लकडाउन जल्द से जल्द लगे और इस चैन का टूटना आवश्यक है ताकि हर दिन इस राज्य में आम जनमानस पर इसका प्रभाव बढ़ते जा रहा है लोग इस बीमारी से ज्यादा भयभीत दिखाई दे रहे है साथ ही कोविड को लेकर जो वैक्सीन है उसे अधिक से अधिक मात्रा में उपयोग होना चाहिए , परन्तु सरकार ने ऐसे फैसले ले रखे है या ले रही है जिससे आम जनता इस बीमारी के साथ साथ इस राज्य में बेरोजगारी,कालाबाजारी,या एक शब्द में कहे तो महामारी का रूप ले लेगा जिसे रोक पाना असंभव होगा

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.