राँची: राजधानी के पुंदाग ओपी इलाके में चोरों के आतंक से लोग इस कदर परेशान हैं, कि अनूठे ढंग से इसपर रोक लगाने की कोशिश में जुट गए हैं। पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा के बजाए अब चोरों के लिए ही तख्ती और पोस्टर लगाए जा रहे। जिसमें लिखा गया है कि इस घर में चोरी हो चुकी है, अब दोबारा प्रयास करना बेकार है।