बलिया में युवक का शव खेत में मिला
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रामपुर गांव के एक खेत मे शुक्रवार सुबह 20 वर्षीय दलित युवक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव के एक खेत मे शुक्रवार सुबह नागेंद्र कुमार (20) का शव मिला है। शौच के लिए गये ग्रामीणों ने शव को देख कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि दलित युवक क्षेत्र के रसड़ा बाहरी गांव के महाबीर अखड़ा का रहने वाला है। वह बृहस्पतिवार रात भोजन करने के बाद घर से निकला था और वह शादी में डीजे बजाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि युवक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे विषाक्त पदार्थ खाने से उसकी मौत होने की आशंका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।