भाजपा ने टीएसी की बैठक का किया बहिष्कार, सरकार की ओर से गठित ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल को बताया असंवैधानिक
राँची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार की ओर से गठित ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल को असंवैधानिक बताते हुए आज हो रही इसकी बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के इस निर्णय की जानकारी दी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने जनजातीय सलाहकार परिषद की जो नियमावली बनाई है, असंवैधानिक है। परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री ही होंगे, यह प्रावधान ही गलत है। होना यह चाहिए कि इसका अध्यक्ष ट्राइबल समुदाय से हो। उन्होंने टीएसी में आदिम जनजाति और महिला का प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर भी विरोध जताया। भाजपा विधायक दल के नेता ने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से टीएसी का गठन किया है, वह संविधान की भावनाओं के विपरीत है।