पुलिस को बड़ी सफलता मोबाइल चोर का सरगना गिरफ्तार।
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर मानगो थाना पुलिस ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी के मोबाइल और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है बताया जाता है। कि पिछले दिनों मांनगो इलाके में कई घरों से लैपटॉप और मोबाइल चोरी की घटना हुई थी। इसको लेकर जमशेदपुर पुलिस काफी गंभीर थी और लगातार इसकी तफ्तीश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में शनिवार को एक संदिग्ध महिला और एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसके पास से एक लैपटॉप और कुछ अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी दी जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा घरों से लैपटॉप और मोबाइल की चोरी कर उन्हें बेचा जाता था। सभी सरायकेला जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं जमशेदपुर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है