बाउरी ने राज्यपाल से मुलाकात कर जाति विशेष पर बढ़ रहे हमलों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया
राँची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमर कुमार बाउरी ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर जाति विशेष पर बढ़ रहे हमलों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सरकार आई है तब से जाति विशेष को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज, जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम समेत अन्य जिलों में दलितों के हितों की अनदेखी की जा रही है। श्री बाउरी ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात का उन्हें इन सभी घटनाओं से अवगत कराया गया है।