कृषि मंत्री ने किसानों के बीच बीज और पौधों का किया वितरण।
राँची: आज पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि मंत्री बदल पत्रलेख ने किसानों के बीच बीज और पौधो का वितरण किया। आपको बता दे की यह पहली बार होगा जब मानसून से किसानों को बीज उपलब्ध हो पाई हैं । साथ ही साथ यह 20 वर्षों में पहली बार होगा की किसी सरकार ने एग्रीकल्चर कैलेंडर की घोषणा की है। इस दौरान कृषि मंत्री बदल पत्रलेख ने कहा कि हमने समय से 1 माह पहले ही किसानों को अलग अलग बीज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। जिससे किसान इस वर्ष इतनी खेती कर सके ताकि यास तूफान का जो प्रभाव उनके खेती पर पड़ा हैं वो इस मानसून में अच्छी खेती कर पूरा कर सके, साथ ही अगले वर्ष वह किसी के ऊपर निर्भर ना हो सके और अपना जीवन सामान्य रूप से जी सके। साथ ही आपको बता दे की मानसून इस बार 12 जून को आपने वाला हैं जैसा की मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है, 12 मई से ही इस राज्य के गोड्डा जिला से बीज वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। इस बार व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं क्योंकि पिछले वर्ष जो शिकायते आ रही थी कि बीज का वितरण सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी लेकिन इस वर्ष ये सारी शिकायते नहीं मिलेगी और यह बिज वितरण सभी प्रखंडों में हो रहा हैं और गाड़ी से प्रचार प्रसार कर बीज वितरण हो रहा हैं।