मौत की रफ्तार से जा रही कार ने एक 10 वर्षीय बच्चे को रौंदा । बच्चे की हालात नाजुक icu में भर्ती
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मेरिन ड्राइव मुख्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ , जिसमे एक स्थानीय बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी स्तिथि फिलहाल नाजुक बनी हुई है , बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना दोपहर की है जब तीन से चार की संख्या में स्कॉर्पियो कार मेरिन ड्राइव रोड में ओवर टेक कर रहे थे , वहीं स्थानीय 10 वर्षीय बच्चा आनंद देवदत्त सड़क के किनारे पर खड़ा था, ओवर टेक करने के क्रम में स्कॉर्पियो कार ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया और काफी दूर तक उसे घसीटते हुए लेकर गया जिसके बाद बच्चा छिटक कर रोड के किनारे जा गिरा , वैसे स्थानीयों जहा , मौके पर गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया , वैसे पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजवाया गया , सड़क जाम कर रहे लोगों ने बच्चे के इलाज और वाहन चालक पर सख्त करवाई की मांग की , वैसे मौके पर पहुँचे कदमा थाना पुलिस के घंटो समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम को खाली कर दिया , फ़िलहाल पुलिस आगे की न्यायिक प्रक्रिया में जुट चुकी है।