प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमिका की बडी बहन को रास नही आई मुंह मीठा के बहने बहन की प्रेमी को पीटवाया ।
1 min read
आदित्यपुर रामगढ़िया बस्ती की रहने वाली प्रेमिका ने बताया कि वह धतकीडीह रेडियो मैदान
मुस्लिम बस्ती के रहने वाले युवक के साथ विगत 1माह से प्रेम संबंध है. वे दोनों ही प्रेम संबंध से शादी करना चहता है । जो प्रेमिका की बड़ी बहन इस अंतर्जातीय संबंध से नाखुश थी. अक्सर दोनों को एक दूसरे से दूर रहने के लिए दवाब देती थी,जिसमें वह कामयाब नहीं होने पर उसने प्रेमी को मुंह मीठा कराने के बहाने आदित्यपुर पुल
के समीप बुलाया जहां पहले से ही मौजूद 15-20 युवकों
ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें बुरी तरह से घायल हो
गया .इसी बीच स्थानीय पेट्रोलिंग की जीप पहुंच जाने से सभी युवक फरार हो गए.जिसके बाद घायल प्रेमी को पुलिस ने इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती कराया है।वही पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच में जुट गई है।