एनएच 33 की दशा में सुधार को लेकर भाजमो ने कराया यज्ञ
1 min read
जमशेदपुर : टाटा-रांची नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य वर्षो से चल रहा है, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। बदहाल एनएच 33 में सुधार को लेकर आज भारतीय जनता मोर्चा ने एनएच 33 स्थित हनुमान मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया। उनका कहना था कि यज्ञ इसलिए किया जा रहा है, ताकि राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को सद्बुद्धि आए और डिमना से पारडीह तक मौत का सबब बने एनएच 33 की दशा ठीक हो सके ।
भाजमो के मुकुल मिश्रा ने कहा कि एनएच 33 का निर्माण वर्षों से हो रहा है और अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि डिमना से पारडीह चौक तक का सफर आपको अपने मौत से साक्षात्कार कराने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क पर आये दिन हादसों में मौत हो रही है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एनएच 33 स्थित हनुमान मंदिर में यज्ञ कराया, ताकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी के बाद अधिकारियों को सुबुद्धि आए और जल्द से जल्द एनएच 33 बन कर तैयार हो सके।