जमशेदपुर में जेनरल स्टोर संचालक के घर से मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

जमशेदपुर : साकची मार्केट स्थित जनेरल स्टोर संचालक के परिवार के 10 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उसके घर और दुकान को सील कर दिया।
शहर में कोरोना एक बार फिर से अपनी पांव पसारने लगा है। लोगों की लापरवाही एक बार फिर से सामने आने लगी है। इसी का परिणाम है कि अचानक एक ही घर से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
साकची मार्केट स्थित जेनरल स्टोर के संचालक के परिवार के 10 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया है। आपको बता दें कि जेनरल स्टोर और घर एक ही जगह है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया।
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सुमन कुमार मंडल ने बताया कि इनके घर के एक सदस्य की कुछ दिनों पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके बाद घर के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई थी। घर में कुल 19 लोग हैं, जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।