झारखंड में अनलॉक 2 का हुआ एलान, अब 4 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने
राँची : शनिवार की शाम 5 बजे से लेकर सोमवार की सुबह बजे तक कंप्लीट लॉक डाउन रहेगा झारखण्ड, इमेरजेंसी सेवाओ को छोड़कर । वही जमशेदपुर में लॉक डाउन पूर्वत रहेगा। बाकी के 23 जिलों में सभी दुकान खुलेंगी (जिनको खोलने की अनुमति अनलॉक 1 में थी) स्थित यथावत रहेगी, यानी की जो चीजें खुल रही थी वो उसी तरह खुलेंगी ।केवल उनकी समय सीमा 2 बजे से बढ़ाकर 4 बजे तक किया गया है। केवल सैलून और नाई की दुकान को इसमे जोड़ा गया है जो अब खुलेगी । ये कहना है झारखण्ड के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का। जो आपदा प्रबंधन की बैठक में भाग लेकर बाहर निकलने के बाद मीडिया को ये जानकारी दी।आपको बता दें कि अनलॉक 1 की अवधि 10 जून की सुबह 6 बजे समाप्त हो रही थी। ऐसे में राज्य की जनता कयास लगाए रही थी कि अनलॉक 2 में रियायतें और बढ़ेंगी और खासकर राजधानी रांची में माल और अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर आदि को खोलने की अनुमति सरकार देगी। बहरहाल सरकार द्वारा अनलॉक 2 को लेकर जारी होने वाले नोटिफिकेशन का प्रदेश की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि लोगो को पता चल सके कि सरकार ने अनलॉक 2 में क्या कुछ रियायतें दी है।