March 29, 2024

NEWS TEL

NEWS

टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच ने डीएलसी को सौंपी 100 वीआरएस कर्मचारी पुत्रों की सूची, की मध्यस्थता की मांग


जमशेदपुर
टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के बैनर तले मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में वीआरएस कर्मचारी के 100 पुत्रों की सूची उपश्रमायुक्त को सौपी गई। डॉ पवन पाण्डेय ने उपश्रमायुक्त को सूची सौंपते हुए कहा कि टिनप्लेट कंपनी में 150 नये कर्मचारियों के नियोजन करने की बात कंपनी के द्वारा सामने आई है। जिसमें दो दिन पहले लगभग 50 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा भी ली गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मंच इसका विरोध करता है, क्योंकि जब वीआरएस कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त कंपनी प्रबंधन ने यह वादा किया था कि कंपनी अगर बंद होने से बच जायेगी तो भविष्य में कंपनी द्वारा निकलने वाले किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस लेने वाले कर्मचारी पूत्रों की होगी। इसलिए हमारा मानना है कि टिनप्लेट कंपनी में की जाने वाली किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस कर्मचारी पुत्रों का है, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसे किसी भी कीमत पर ले कर रहेंगे। डॉ. पांडेय ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को समस्या का समाधान खोजना चाहिए ना कि अपनी नीति से नयी समस्या उत्पन्न करना चाहिए। इन बातों से उप श्रमायुक्त को अवगत कराते हुए डॉ. पांडेय ने 100 वीआरएस कर्मचारियों के पुत्रों की सूची सौंपकर टिनप्लेट प्रबंधन को वीआरएस कर्मचारी पुत्रों और सूची के अनुसार नियोजन लेने के लिए श्रम कार्यालय से मध्यस्थता करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि अघर ऐसा नहीं होता है तो यूनियन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गुरूदीप सिंह, राजाराम राय, जीतमोहन पूर्ती, विक्रम मांझी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगरनाथ बागती,सतपाल सिंह,अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह पंकज दयाल यादव, तेजपाल सिंह, मिंटू प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

More Stories

You may have missed

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.