ग्रमीण क्षेत्रों में संक्रमण का ख़तरा अभी भी बना हुआ है : हेमंत सोरेन
1 min readरांची : कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने कहा की जहाँ शहरों में संक्रमण पर हमने बहुत तेज़ी से साथ क़ाबू पाया है वही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का ख़तरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लॉकडाउन एवं आप सब के सहयोग से राज्य में संक्रमण दर कम हुई है और रिकवरी राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा है। अगले 10 दिनों में हमारा लक्ष्य है की हम रिकवरी दर को 95% से ऊपर ले कर जाएँ और पूरे झारखंड में संक्रमण की दर 2 % से नीचे हो। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जा कर सर्वे एवं टेस्ट होगा। हमने तीसरे वेव की तैयारी भी प्रारम्भ कर दी है। 24 ज़िलों से सदर अस्पताल में PCA प्लांट लगाना हमारी एक प्राथमिकता है । एक माह में 3 ज़िलों में यह प्लांट लग कार्य कर रही है और जल्द ही हम बाक़ी 21 में भी यह सुविधा पहुँचा देंगे। कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष मे अगले 10 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, हेमंत सोरेन ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दूसरे के सहयोग से हम यह जंग अवश्य जीतेंगे।