टाटानगर रेलवे अस्पताल में जल्द तमाम कमियों को की जाएगी पूरी
1 min read
2 करोड़ की राशि से टाटानगर अस्पताल का होगा कायाकल्प । चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा ने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया जहां कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा किये गए कार्य का किया सराहना ।
पूरे देश में रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे के चिकित्सीय व्यवस्थाओं के उत्थान पर विशेष बल दिया जा रहा है इसी क्रम में 2 करोड़ की राशि टाटानगर रेलवे अस्पताल के विकास के लिए आवंटित की गई है जहां मुख्य तौर पर मेन पावर की कमी, अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था, रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों के साथ साथ जिले के अन्य चिकित्सकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही बहुत जल्द रेलवे अस्पताल में डिजिटल x-ray मशीन भी लगाए जाएंगे, वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सक एस के मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की जो कमी है उस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसे लेकर नवंबर माह में ही चक्रधरपुर में चिकित्सकों का इंटरव्यू है इंटरव्यू के बाद चिकित्सकों की समस्या काफी हद तक कम होने की बात उनके द्वारा कही गई है उन्होंने बताया कि दो बेड वाला शव गृह पूरी तरह से तैयार है जिसे बहुत जल्द सेवा में लिया जाए, वहीं अस्पताल परिसर में लगे कूलिंग सिस्टम काम नहीं करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर बताया कि जितने भी कूलिंग सिस्टम टाटानगर रेलवे अस्पताल और अन्य जगह लगाए गए हैं वह पूरी तरह से फैलियर हैं जिसे बहुत जल्द बदला जाएगा, कहने का मतलब है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान बहुत जल्द व्याप्त कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की बात कही ताकि रेलवे कर्मचारियों की परेशानी दूर हो सके।