फादर्स-डे पर आपके लिए कुछ खास
1 min readफादर्स-डे के शुभ अवसर पर NEWS TEL के सभी पाठकों एवं शुभचिंतको को हार्दिक शुभकामनाएं – मंगलकामनाएं
जीवन में जैसे मां की जगह कोई नहीं ले सकता, उसी प्रकार पिता की जगह भी जिंदगी में वही अहमियत रखती है। अगर मां जीवन की सच्चाई है तो पिता जीवन का आधार, मां बिना जीवन अधूरा है तो पिता बिना अस्तित्व अधूरा। पिता बिना कुछ मांगे अपने बच्चों के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं। इसीलिए पिता के इस त्याग और बलिदान को याद रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन आप भी अपने पिता को प्यार भरे ये संदेश भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दें। आप हमें हमारे WHATSUP NO 9031709686 अपना संदेश भेज सकते हैं।
धन्यवाद
आपका अपना
NEWS TEL