ठेकेदार पंचम सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, भाई परमा सिंह सहित कई रिश्तेदारों के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दबिश…

राँची: झारखंड के नामी ठेकेदारों में शुमार और पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने अपनी दबिश दी है। पंचम सिंह के भाई परमा सिंह सहित कई रिश्तेदारों के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से छापेमारी की जा रही है।
पंचम सिंह के घर ऑफिस और उनके रिश्तेदारों के यहां इनकम टैक्स में एक साथ छापेमारी की है इस छापेमारी में लगभग 50 से अधिक अधिकारी शामिल है।
छापेमारी रांची के मोराबादी स्थित विजेता कंस्ट्रक्शन , मोराबादी स्थित दो आवास, पंचम सिंह के भाई और आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह यहां चल रही है।